योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना जलालाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार देर रात एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए।
थाना जलालाबाद पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में सराय साधौ के पास बनी पुलिया से करीब 20 मीटर की दूरी पर समय करीब 12:50 बजे अभियुक्त इंद्रपाल पुत्र रामनाथ निवासी मोहल्ला गांधीनगर, कस्बा व थाना जलालाबाद को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 देशी तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलालाबाद पर मु.अ.सं. 206/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
अपराधिक इतिहास भी खंगाला गया
पुलिस जांच में सामने आया कि इंद्रपाल पूर्व में भी कई बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। उस पर दर्ज अन्य मुकदमों में –
- मु.अ.सं. 442/2017, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जलालाबाद
- मु.अ.सं. 107/2018, धारा 5/25 आर्म्स एक्ट, थाना अल्हागंज
- वर्तमान मामला – मु.अ.सं. 206/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना जलालाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय
- उप निरीक्षक शारंग कुमार चौहान
- कांस्टेबल दिनेश कुमार (2103)
- कांस्टेबल अनिल नागर (2219)
थाना जलालाबाद पुलिस की इस कार्यवाही को जनपद में अवैध असलहों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
0 Comments