योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 17 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राइफल क्लब में प्रस्तावित शूटिंग केंद्र, सीनियर केयर सेंटर "उल्लास", परिवहन निगम की बसों के लिए बनाए जा रहे वर्कशॉप तथा बस अड्डे के आधुनिकीकरण कार्यों की समीक्षा की।
डीएम ने राइफल क्लब परिसर में निर्माणाधीन 10 मीटर एयर राइफल व एयर पिस्टल शूटिंग केंद्र का निरीक्षण किया और स्वयं भी शूटिंग कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शूटिंग के लिए आवश्यक पिस्टल, राइफल व अन्य उपकरणों की व्यवस्था पूर्ण कर आमजन के लिए केंद्र खोला जाए। साथ ही उन्होंने राइफल क्लब परिसर में एक रेस्टोरेंट खोलने के भी निर्देश दिए।
इसके पश्चात डीएम ने सीनियर केयर सेंटर "उल्लास" के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और लोक निर्माण विभाग को निर्माण सामग्री की मैटेरियल टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी तीन माह के भीतर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त डे क्लब की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा डीएम ने परिवहन निगम के वर्कशॉप निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि यह कार्य 15 जून तक हर हाल में पूरा किया जाए, जिससे बस अड्डे की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
शाहजहांपुर बस अड्डे के आधुनिकीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त फूड कोर्ट व अन्य व्यवस्थाओं का कार्य जोरों पर है, जिसे 15 जून तक पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एआरएम रोडवेज राम प्यारे प्रसाद, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments