Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वर्षा जल संचयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, अनुपस्थित अधिशासी अभियंता पर सख्ती के निर्देश

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 17 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में वर्षा जल संचयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित रूफटॉप रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना के लिए चयनित स्थलों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई राजू मिश्रा की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख सचिव शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए, ताकि अनुशासनहीनता पर सख्त कार्यवाही की जा सके।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित किया कि अब तक बने वर्षा जल संचयन सिस्टम की जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे ठीक से कार्य कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि आगामी योजना के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, कस्तूरबा विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों तथा वन स्टाफ सेंटर जैसी सरकारी इमारतों पर वर्षा जल संचयन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।

उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि सभी चिन्हित भवनों पर मानकों के अनुरूप जल संचयन प्रणाली का निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, जिससे जल संकट की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments