योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने जवानों की शारीरिक व मानसिक फिटनेस को बनाए रखने के लिए दौड़ का आयोजन कराया और अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्रवाई करवाई।
निरीक्षण के दौरान पीआरवी 112 वाहनों की जांच की गई और उपकरणों के उचित रखरखाव के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का दौरा कर क्वार्टर गार्ड, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आटा चक्की, बारबर शॉप और पुलिसकर्मियों के बैरकों का निरीक्षण किया।
स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने पुलिस परिसर में नियमित फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव और ब्लीचिंग पाउडर के प्रयोग के निर्देश दिए, जिससे डेंगू और अन्य बीमारियों से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय समेत अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments