योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जनपद में ई-रिक्शा और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान का शुक्रवार को चौथा दिन रहा। यह अभियान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।
क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार, एआरटीओ शांति भूषण पाण्डेय, पीटीओ मोहम्मद आरिफ खान और प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा हरदोई बाईपास व सराय कांइयां क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर 20 ई-रिक्शा चालान किए गए, जबकि 12 ई-रिक्शा सीज किए गए। वहीं डग्गामार वाहनों की चेकिंग के दौरान 4 ईको गाड़ियाँ सीज कर थाना रामचंद्र मिशन में खड़ी कराई गईं।
सीओ ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि जनपद में अपंजीकृत, अवैध व नाबालिग चालकों द्वारा संचालित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी रहेगी। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को शत-प्रतिशत सीज किया जाएगा और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का कड़ाई से पालन होगा।
एआरटीओ शांति भूषण पाण्डेय ने आमजन से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा हेतु इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें।
0 Comments