Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्यौहारों के दृष्टिगत थाना रामचंद्रमिशन क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, दिए सख्त दिशा-निर्देश

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने शनिवार को थाना रामचंद्रमिशन क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी नगर के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्गों, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया।

गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई लापरवाही न हो, और किसी भी स्थिति में शांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को भी कानून का पालन करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाना चाहिए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक की अपील: "शहर की शांति और सौहार्द सभी की साझी जिम्मेदारी है। पुलिस हर समय आपके साथ है, लेकिन जन सहयोग के बिना व्यवस्था को मजबूत करना कठिन है। सभी नागरिक सजग रहें और त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं।"

इस पैदल गश्त के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है, और कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments