Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कल्याण सिंह सामुदायिक भवन का लोकार्पण, आम जनता को समर्पित हुई आधुनिक सुविधाओं से युक्त इमारत

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। रेती रोड स्थित कल्याण सिंह सामुदायिक भवन का शनिवार को भव्य लोकार्पण प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा फीता काटकर एवं बटन दबाकर किया गया। यह भवन त्वरित आर्थिक विकास योजनांतर्गत, सांसद एवं विधायक निधि से निर्मित कराया गया है।

लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री खन्ना ने बताया कि जिस स्थान पर सामुदायिक भवन बना है, वह भूमि पहले अतिक्रमणग्रस्त थी, जिसे नगर आयुक्त के सहयोग से छह माह की मेहनत के बाद मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा कि यह भवन आमजन के लिए सुलभ और किफायती है। शादी जैसे आयोजनों के लिए ₹14,000 तथा छोटे कार्यक्रमों जैसे मुंडन, जन्मदिन आदि के लिए ₹8,000 शुल्क निर्धारित किया गया है। बुकिंग की व्यवस्था "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से होगी।

मंत्री ने आगे बताया कि शाहजहांपुर में विकास कार्यों की श्रृंखला जारी है। सरकाया चौकी और फत्तेहपुर में सामुदायिक केंद्र, चिनौर में 4 करोड़ की लागत से कल्याण मंडप, 10 सूट वाला सर्किट हाउस (हेलीपैड सहित), सिंचाई डाक बंगले में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस और 27 अप्रैल को लोकार्पित होने वाला कैंट क्षेत्र का गेस्ट हाउस इसी का हिस्सा हैं। उन्होंने शहीद उद्यान में प्लैनेटोरियम और पार्किंग निर्माण तथा हॉकी फील्ड के आधुनिकीकरण की भी जानकारी दी।

महापौर अर्चना वर्मा ने बताया कि यह शहर को समर्पित तीसरा सामुदायिक भवन है। उन्होंने कहा कि पहले जहां 16 नगर निगम थे, अब शाहजहांपुर 17वां नगर निगम बन चुका है, जिससे विकास प्राधिकरण के गठन से नगर की रफ्तार को गति मिली है। उन्होंने इसके लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया।

सांसद अरुण सागर ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने अपनी संसद निधि से ₹2 करोड़ इस परियोजना को दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के लिए ₹19-20 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है और स्टेशन को दिल्ली-लखनऊ स्तर की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने मंत्री श्री खन्ना को “विकास पुरुष” की उपाधि दी।

कार्यक्रम का संचालन श्री इंदु अजनबी ने किया।

इस अवसर पर मौजूद रहे: भाजपा जिला अध्यक्ष के.सी. मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण।

यह सामुदायिक भवन न केवल क्षेत्र के नागरिकों को राहत देगा, बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का भी सशक्त उदाहरण बनेगा।


Post a Comment

0 Comments