Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएम की अध्यक्षता में जलालाबाद और कलान तहसील के लंबित राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 16 अप्रैल। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद एवं कलान के लंबित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक जलालाबाद तहसील सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने आय, जाति, निवास, हैसियत, वरासत प्रमाण पत्र, अंश निर्धारण, कृषक दुर्घटना बीमा योजना सहित अन्य शिकायतों के लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण 15 दिवस के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को निर्देशित किया कि वे गांवों में जाकर जांच करें और शिकायतों का निस्तारण करें, साथ ही प्रत्येक मामले में शिकायतकर्ता को लिखित में उत्तर उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी प्रकरण निर्धारित समयसीमा से अधिक लंबित न रहे।

अंश निर्धारण के मामलों में उन्होंने सहमति प्रमाण पत्र लेकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं, तहसीलदारों को तालाबों के पट्टों के आवंटन हेतु शीघ्र तिथि निर्धारित करने को कहा।

डीएम ने निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का समाधान हो चुका है, संबंधित शिकायतकर्ताओं से फोन पर संपर्क कर संतुष्टि सुनिश्चित की जाए। साथ ही, लेखपालों को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जनसमस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी जलालाबाद दुर्गेश कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कलान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments