तशरीफ़ अली, ब्यूरो चीफ, मेरठ
किठौर माछरा (मेरठ)। 22 अप्रैल 2025 को ब्लॉक संसाधन केंद्र माछरा पर ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था एवं डायट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय "स्टोरी टाइम, रोल प्ले का महत्व तथा कक्षा में पोस्टर की भूमिका" रहा।
कार्यशाला की शुरुआत संस्था की टीम लीडर अनुराधा पाल द्वारा की गई, जिन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों और रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। माछरा खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्लॉक के लगभग 50 विद्यालयों से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यशाला में कहानी लेखन, पोस्टर निर्माण व रोल प्ले पर आधारित गतिविधियाँ कराई गईं, जिनमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। चतुर लोमड़ी, जंगल में चुनाव, कछुआ और खरगोश, किसान और सांप जैसी कहानियों को आधार बनाकर शिक्षकों ने चित्र तैयार किए और उन पर अभिनय प्रस्तुत किया।
कार्यशाला का संचालन डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. अनुराधा पाल ने मॉडरेटर के रूप में किया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षकों के सक्रिय सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर इनसर्विस इंचार्ज भगवान सहाय, कपिल, डेविड सहित बीआरसी माछरा का स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments