Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसान दिवस 24 अप्रैल को, कृषि भवन लोधीपुर में होगा आयोजन

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। किसानों की समस्याओं के समाधान और योजनाओं की जानकारी हेतु शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाली किसान दिवस बैठक इस माह 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से प्राप्त हुई है।

बैठक का आयोजन दोपहर 12:30 बजे से कृषि भवन सभागार, लोधीपुर में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी शाहजहांपुर करेंगे। बैठक में कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों जैसे सिंचाई, ऊर्जा, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

किसान दिवस बैठक में कृषकों को कृषि निवेशों एवं यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान, वैज्ञानिकों से संवाद, विभिन्न योजनाओं की चयन प्रक्रिया तथा कृषि प्रदर्शनी एवं मेलों से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों और कृषक प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के सभी कृषकों, कृषक प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से किसान दिवस में समय पर उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments