ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम करेगी संचालन
प्रत्येक थाने में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार रहेंगे मौजूद
समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तय
भूमि संबंधी विवादों के त्वरित समाधान को लेकर विशेष निर्देश जारी
जनपद शाहजहांपुर में भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र और प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से 24 मई 2025 को विशेष थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त पहल पर किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक थाना परिसर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम जनता की समस्याओं को सुना जाएगा।
इस विशेष थाना दिवस की अध्यक्षता संबंधित थाना क्षेत्र के अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार स्तर के अधिकारी करेंगे। इन अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि संबंधी विवादों को मौके पर ही समझदारीपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहे और विवाद लंबित न रहें।
इस आयोजन के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि वे समय से थाने पर पहुंचकर सुनवाई सुनिश्चित करें और गंभीरता से प्राप्त प्रार्थनापत्रों का निस्तारण करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी भी मामले को टालमटोल की प्रवृत्ति से न लिया जाए और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिया जाए।
प्रशासन द्वारा अपेक्षा की गई है कि जनता अधिक से अधिक संख्या में इस विशेष थाना दिवस में भाग लेकर अपने भूमि संबंधी विवादों के समाधान हेतु प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करें।
0 Comments