ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ
आलमगीरपुर के लक्ष्य सिंह ने 300 में से 294 अंक प्राप्त कर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में अखिल भारतीय रैंक 19 हासिल की
परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव का नाम रोशन, पिता सुनील कुमार सिद्धार्थनगर में शिक्षक पद पर कार्यरत
पहले भी यूपी सैनिक स्कूल परीक्षा व मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत में प्राप्त कर चुके हैं सफलता
एकल अभिभावक पिता सुनील कुमार बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के छात्रों का भी भविष्य बना रहे हैं
मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम आलमगीरपुर बढला निवासी लक्ष्य सिंह पुत्र श्री सुनील कुमार ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 में से 294 अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के साथ लक्ष्य ने अखिल भारतीय स्तर पर 19वीं रैंक (AIR-19) प्राप्त कर क्षेत्र, गांव और परिवार का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया है।
लक्ष्य सिंह इससे पूर्व यूपी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा और मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई, सोनीपत में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं, जिससे उनकी प्रतिभा और मेहनत की पुष्टि होती है।
लक्ष्य के पिता श्री सुनील कुमार वर्तमान में जिला सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। वह एकल अभिभावक की भूमिका निभाते हुए न केवल अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्यरत हैं, बल्कि विद्यालय के छात्रों को भी दिशा दिखा रहे हैं। लक्ष्य की सफलता में उनके पिता की प्रेरणा और समर्पण की अहम भूमिका रही है।
लक्ष्य सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि उनका सपना है कि वह सेना में एक बड़ा अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। बेटे की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है, परिजन एवं ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी।
0 Comments