ड्रेस कोड और सुरक्षा उपकरण न देने पर लाॅयन सिक्योरिटी पर हुई कार्रवाई
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर ठेका कंपनी लाॅयन सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना सफाईकर्मियों को ड्रेस कोड और सुरक्षा उपकरण न देने के कारण लगाया गया।
नगर निगम के जोन-6 के अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि कंपनी को पहले भी दो बार चेतावनी दी जा चुकी थी कि सफाईकर्मी ड्रेस कोड का पालन करें। इसके बावजूद कोई सुधार नहीं किया गया।
1 मई को आलमनगर वार्ड में निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि सफाईकर्मी बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे। इस पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए कंपनी पर जुर्माना ठोंक दिया।
नगर निगम का कहना है कि सफाईकर्मियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम ने सभी ठेका एजेंसियों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।
0 Comments