जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हजारों शिक्षक जुटे, पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
मेरठ, 1 मई 2025। ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
जनपद मेरठ में शिक्षकों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जनपद के हजारों शिक्षक एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार और विभिन्न लंबित मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश तोमर व मंत्री डॉ. सविता शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि,
"शिक्षक भविष्य का निर्माता है, और उसके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक अब अधिकार लेकर ही रहेगा।"
प्रदर्शन के मुख्य नारे और भावनाएँ:
- "शिक्षक के सम्मान में, संघर्ष के लिए तैयार हैं"
- "शिक्षक एक था, एक है और एक रहेगा"
- "हमारी मांगें पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो"
- "शिक्षक एकता जिंदाबाद"
धरने के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया और राष्ट्रीय गान गाकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन समाप्त किया गया।
इस दौरान माछरा ब्लॉक के अध्यक्ष दीपक तोमर, मंत्री प्रेमचंद अपने सैकड़ों साथियों के साथ प्रदर्शन में मौजूद रहे। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से हजारों शिक्षकों की भागीदारी ने इस प्रदर्शन को ऐतिहासिक बना दिया।
0 Comments