Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजकीय इंटर कॉलेज में 300 छात्र-छात्राओं ने भागवत गीता प्रतियोगिता में दिखाया ज्ञान और संस्कृति का संगम

ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में 24 मई 2025 को आयोजित जनपद स्तरीय श्रीमद् भगवद् गीता प्रतियोगिता में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुई, जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।

प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए श्लोक गायन, प्रश्नोत्तरी (MCQ), क्विज, भाषण और निबंध जैसे छह विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालयों के छात्र शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने की प्रतिभागियों की सराहना

जिलाधिकारी ने इस सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपनी प्रतिभा, ज्ञान और सांस्कृतिक मूल्यों का अद्भुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि 300 बच्चों की भागीदारी यह सिद्ध करती है कि यदि प्रतिभा को मंच मिले तो वे किसी भी स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी जुलाई माह में अध्यापकों के बीच भी गीता प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिससे शिक्षक और छात्र दोनों एक-दूसरे से सीख सकें। साथ ही, अगली बार कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें हर ब्लॉक से चयनित छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयास

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुधार के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। अगले दो महीनों में 28 पीएमश्री विद्यालयों की तस्वीर बदलने की बात कही गई।

उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देने की घोषणा की, साथ ही सभी ब्लॉक स्तर के विजेताओं को प्रत्येक को ₹1000 की सांत्वना राशि देने की बात कही, जिससे बच्चों और अभिभावकों के चेहरे खिल उठे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया प्रतियोगिता का महत्व

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने गीता की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों को संस्कार, ज्ञान और आत्मबल देती हैं। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और आयोजन में जुड़े सभी अधिकारियों व शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे अनेक विद्वान

इस आयोजन के निर्णायक मंडल में जिले के प्रतिष्ठित शिक्षक, प्रवक्ता और प्रोफेसर शामिल रहे, जिनमें श्री बलवीर शास्त्री, प्रो. साजिद खान, डॉ. चंद्र लेखा, श्रीमती महिमा शुक्ला, श्रीकांत मिश्र, श्री अवधेश कुमार जैसे नाम प्रमुख रहे।

समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित रहे। आयोजन ने शिक्षा और संस्कृति के संगम का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

Post a Comment

0 Comments