Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विशेष सचिव रजनीश चंद्र ने शाहजहांपुर में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, गौशाला की गंदगी पर जताई नाराजगी

ब्यूरो चीफ: योगेन्द्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित जनपद नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, श्री रजनीश चंद्र ने 24 मई 2025 को शाहजहांपुर जनपद का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं का गहन निरीक्षण व भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हर घर नल योजना व पाइप पेयजल योजना का अवलोकन

निरीक्षण के दौरान श्री चंद्र ने निगोही विकासखंड के ग्राम रुद्रपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित इनायतपुर पाइप पेयजल योजना का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए।

गौ आश्रय स्थल सल्लिया में मिली गंदगी, अधिकारियों को फटकार

बृहद गौ संरक्षण केंद्र सल्लिया के निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने स्वच्छता व्यवस्था को असंतोषजनक पाया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर सफाईकर्मियों की नियमित तैनाती की जाए तथा गौशाला में स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

गर्मी से गौवंशों को राहत देने हेतु उन्होंने जूट के बोरे के परदे लगाने, उन पर नियमित पानी छिड़काव करने और छायादार वातावरण के लिए वृक्षारोपण का सुझाव दिया।

गोबर गैस प्लांट व सोलर पैनल को लेकर दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट को जल्द पंचायत को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुराने सोलर पैनल को दुरुस्त कर क्रियाशील बनाने हेतु मरम्मत कार्य शीघ्र कराने पर बल दिया गया। उन्होंने गौवंशों के लिए सीमेंट की टीन सेट चादरों के उपयोग का भी सुझाव दिया।

जनता को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले – रजनीश चंद्र

श्री चंद्र ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से संचालित हों। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने की सख्त हिदायत दी।

Post a Comment

0 Comments