Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्त निर्देश

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में 23 मई 2025 को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुचारू बनाने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए।

जिलाधिकारी ने पिछले माह हुई सभी सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए उनके कारणों का विश्लेषण कराया और दुर्घटना स्थलों पर तत्काल सुरक्षा उपाय लागू करने के निर्देश दिए।
तिलहर और ऑटसालिया क्रॉसिंग को विशेष रूप से चिन्हित करते हुए वहां प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन वाहनों के 10 से अधिक चालान हो चुके हैं, उन्हें चिन्हित कर सूचित किया जाए। नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध चालान, ब्लैक लिस्टिंग और कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हाईवे पर ई-रिक्शा के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश जारी करते हुए यह भी कहा गया कि हाईवे और पेट्रोल पंपों पर एनपीआर कैमरे लगाए जाएं और इन्हें आईटीएमएस प्रणाली से जोड़ा जाए, जिससे नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रंजीश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आम नागरिकों को भी चाहिए कि वह इन नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments