पत्रकार: कल्लू उर्फ रजनीश | थाना माल
- करौरा मोड़ के पास हुआ दर्दनाक हादसा
- पेपर देकर घर लौट रही थी छात्रा क्रांति
- मौके पर ही युवती की मौत, अन्य घायल
- क्षेत्र में बेलगाम दौड़ रहे हैं मौत के ट्रैक्टर, जिम्मेदार बेखबर
थाना माल क्षेत्र के करौरा मोड़ के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार युवती क्रांति (पुत्री राम प्रसाद), निवासी थावर गांव, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्रांति B.A की परीक्षा देने अतरौली गई थी और वहां से पेपर देकर लौट रही थी। जैसे ही वह करौरा मोड़ के पास पहुंची, तभी एक तेज गति से आ रहा ओवरलोड ट्रैक्टर अचानक सामने से आ गया और बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि माल थाना क्षेत्र में ओवरलोड और तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का जाल फैला हुआ है, जो खुलेआम सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। अब तक कई जानें जा चुकी हैं, मगर जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या से आंखें मूंदे हुए हैं।
ग्रामीणों और परिजनों ने इस हादसे पर गहरा आक्रोश जताया है और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0 Comments