Breaking News

थाना कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

थाना कटरा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में की गई।

थाना कटरा में दर्ज मुकदमा मु0अ0सं0 210/2025 धारा 137(2) BNS के अंतर्गत वादी ने अपनी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त प्रदीप उर्फ रामू द्वारा भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। अभियुक्त की तलाश में सक्रिय पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28.05.2025 को लगभग सुबह 11 बजे ग्राम फीलनगर के मोड़ के पास तालाब के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: प्रदीप उर्फ रामू
  • पिता का नाम: आशाराम
  • उम्र: लगभग 19 वर्ष
  • निवासी: ग्राम आटा बुजुर्ग, थाना सेहरामऊ दक्षिणी, जनपद शाहजहांपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरण:

  • मु0अ0सं0 210/2025
  • धारा 137(2) BNS

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:

  • ग्राम फीलनगर के मोड़ से थोड़ा आगे तालाब के पास
  • दिनांक: 28.05.2025
  • समय: लगभग 11.00 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक: श्री जुगुल किशोर पाल
  • उपनिरीक्षक: श्री गौरव कुमार
  • कांस्टेबल: 1901 आशीष कुमार
  • कांस्टेबल: 1858 योगेन्द्र कुमार

Post a Comment

0 Comments