ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस के तत्वावधान में 30 मई 2025 को पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आयोजित सत्र में 12 पारिवारिक विवादों पर सुनवाई की गई, जिसमें एक दंपति को सफल समझौते के बाद विदा किया गया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में आयोजित इस परामर्श सत्र में थाना कोतवाली क्षेत्र से जुड़े एक दंपति का पारिवारिक विवाद सुलझाया गया, जिनकी शादी को लगभग पांच वर्ष हो चुके थे। कुछ समय से चल रहे आपसी मतभेदों के चलते दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां वार्ता एवं समझाइश के बाद दोनों पति-पत्नी एक साथ रहने को सहमत हो गए और आपसी सहमति से समझौता कर लिया।
परामर्श केंद्र की टीम ने भावनात्मक और कानूनी पहलुओं पर विचार कर दोनों पक्षों को समझाया और उनका मार्गदर्शन किया। इस समझौते के पश्चात दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से विदा किया गया।
इस मौके पर परामर्श केंद्र प्रभारी महिला उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी करूणा, मोनिका, मोनिका रानी और पिंकी उपस्थित रहीं।
परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पारिवारिक विवादों को सुलझाने का यह प्रयास पुलिस की मानवीय पहल का प्रतीक है, जो समाज में शांति और समरसता बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
लखनऊ
0 Comments