Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन समापन सत्र में कराया गया योग का पूर्वाभ्यास

रिपोर्ट: जहीन खान

नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समर कैंप में बच्चों को क्राफ्ट, मेहंदी, डांस और विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया गया।

मंगलवार को समर कैंप के समापन अवसर पर योग प्रशिक्षक प्रदीप अवस्थी ने बच्चों और अभिभावकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के तहत योग का पूर्वाभ्यास कराया और योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन गुप्ता ने समर कैंप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे बच्चों का हिडेन टैलेंट बाहर आता है और इंडोर व आउटडोर गेम्स के माध्यम से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। समर कैंप बच्चों की हिचकिचाहट को दूर कर उन्हें सामाजिक रूप से और मजबूत बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कैंप उन बच्चों के लिए भी फायदेमंद होता है जो नियमित स्कूल आने में हिचकिचाते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मायाप्रकाश अवस्थीकोषाध्यक्ष डॉ. आलोक अवस्थी ने भी योग के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी बच्चों और अभिभावकों को योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल स्टाफ और प्रशिक्षकों की सराहना की गई।

Post a Comment

0 Comments