ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 20 मई 2025। शहर के अजीजगंज स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है, जहाँ पानी पीने गए तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। यह मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है, जिसने शहरभर में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।
सोमवार रात करीब 10:30 बजे दल सिंह अपने दोस्तों धीरज और सचिन के साथ पंप पर पानी पीने पहुँचे थे। लेकिन वहां मौजूद मैनेजर रीटू सिंह ने न केवल उन्हें अपशब्द कहे, बल्कि अभद्र भाषा में तंज कसते हुए कहा, "पानी पीने के लिए तुम्हारे बाप ने वाटर कूलर लगवाया है क्या?"
जब युवकों ने इस टिप्पणी का विरोध किया, तो बात बढ़ गई और हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि मैनेजर ने अपने सहयोगियों रिषभ, मोनू, अमित और सचिन को बुलाया और मिलकर तीनों युवकों की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में दल सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं — उनकी नाक और सिर पर गहरी चोट दर्ज की गई है। घायल दल सिंह एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है।
घटना के बाद पीड़ितों ने किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग कर पुलिस को सूचना दी। चौक कोतवाली पुलिस ने दल सिंह की तहरीर पर पेट्रोल पंप मैनेजर रीटू सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
0 Comments