स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शासकीय कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ योग सप्ताह की तैयारियों पर हुई विस्तृत चर्चा
गौशाला को सामाजिक आयोजनों के लिए विकसित करने का प्रस्ताव
हर कक्षा के टॉपर्स को जिला विकास समिति देगी प्रोत्साहन
शाहजहांपुर, 12 जून 2025। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समिति की बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में शासकीय कार्यों की समीक्षा, उनके सरलीकरण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला विकास समिति का उद्देश्य यह है कि छोटे-छोटे विकास कार्यों को सहज, सुगम और प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सके। शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण विकास, सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं आदि विषयों पर समिति कार्य कर सकती है।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भैंसी नदी की खुदाई, श्रीमद् भागवत गीता प्रतियोगिता, और बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा के टॉपर्स को पुरस्कृत करने की योजना भी समिति के माध्यम से क्रियान्वित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने एक अभिनव पहल का सुझाव देते हुए कहा कि एक ऐसी गौशाला विकसित की जाए, जहां लोग अपने बच्चों का जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित कर सकें। इसके साथ ही समिति की आय के स्रोतों पर भी गंभीरता से विचार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह (15 जून से 21 जून 2025) और योग दिवस (21 जून) की तैयारियों पर भी विशेष चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 जून को योग सप्ताह का शुभारंभ गंगा एक्सप्रेस-वे के एयरपोर्ट पट्टी पर कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः 6:00 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 14 जून तक समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आयुष विभाग के अधिकारीगण, तथा योग प्रशिक्षक समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments