स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
✔ ईदगाह पर भारी पुलिस बल तैनात
✔ ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
✔ फ्लैग मार्च और गश्त से दिखा पुलिस का प्रभाव
✔ पुलिस-प्रशासन ने नागरिकों से संवाद कर शांति की अपील की
✔ QRT दल रहा पूरी तरह मुस्तैद
जनपद शाहजहांपुर में ईद के पावन पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित बड़ी ईदगाह का निरीक्षण किया गया। उनके साथ SP सिटी और CO सिटी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसपी शाहजहांपुर ने मौके पर तैनात पुलिस बल को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हर पुलिसकर्मी पूरी तरह सतर्क रहे और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्परता आवश्यक है।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए:
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और त्योहार को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं।
शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन ने समस्त जनपदवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
0 Comments