स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 23 जून 2025। साइबर धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में थाना कलान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्त श्याम पुत्र सूबेदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धोखाधड़ी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में की गई।
दिनांक 08 सितंबर 2024 को थाना कलान में एक शिकायत के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा पीड़ित के खाते से ₹54,200 की धोखाधड़ी से निकासी किए जाने का मुकदमा मु0अ0सं0 358/24 धारा 120B भादवि व 66(C) आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान जब गिरफ्तारी व साक्ष्य संकलन हुआ तो मुकदमे में गंभीर धाराएं 419/420/467/468/471 IPC जोड़ी गईं तथा धारा 120B IPC को हटाया गया। विवेचना में श्याम पुत्र सूबेदार का नाम प्रकाश में आया, जिसके बाद लगातार तलाश की जा रही थी।
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए, जिनसे यह धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
थाना कलान पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध और बैंक धोखाधड़ी के मामलों के विरुद्ध एक सशक्त कदम मानी जा रही है। अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश जारी है।
0 Comments