स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 12 जून 2025। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) तथा योग सप्ताह (15 से 21 जून 2025) के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि योग सप्ताह का शुभारंभ 15 जून को गंगा एक्सप्रेस-वे की एयर पट्टी पर भव्य योगाभ्यास के साथ किया जाएगा। इस आयोजन में विभिन्न विभागों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भी विशेष आयोजन किया जाए, जिसमें जिलेभर से अधिक से अधिक नागरिक शामिल हों। सभी विभागों को योग कार्यक्रमों की सफलता हेतु आपसी समन्वय और समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। योग केवल स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि जीवनशैली में संतुलन और मानसिक शांति का भी मार्ग है।
शाहजहांपुर प्रशासन द्वारा की जा रही यह पहल न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देगी, बल्कि जिले को योग क्षेत्र में राज्य स्तर पर पहचान भी दिलाएगी।
0 Comments