ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
श्रावस्ती। बाढ़ की आपदा से निपटने के लिए जिले के हर तहसील क्षेत्र में अलग-अलग परिस्थितियों के आधार पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिससे संभावित आपदा की स्थिति में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। इसी सिलसिले में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल की टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन एनआईसी सभागार में किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी एवं राहत आयुक्त भानू चंद्र गोस्वामी ने की। जनपद स्तर पर आयोजित इस टेबल टॉप एक्सरसाइज में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस बार मॉकड्रिल केवल औपचारिकता नहीं बल्कि वास्तविक स्थिति के आधार पर की जाएगी ताकि प्रशासनिक तैयारियों की धरातली हकीकत सामने आ सके।
यह पहल जिले को आपदा के समय में प्रभावी और संगठित प्रतिक्रिया देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
0 Comments