स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लहराकर हवाबाजी करने वाले युवक को शाहजहांपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर वायरल की गई फोटो को गंभीरता से लेते हुए थाना तिलहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर यह सफलता मिली। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले तन्नू उर्फ तरुण कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी मोहल्ला खलील कटरा, थाना तिलहर को 20 जून 2025 की रात 11:58 बजे तिलहर कस्बे के भक्सी तिराहे के पास स्थित खाली ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया।
शाहजहांपुर पुलिस की यह तत्परता न केवल सोशल मीडिया पर अपराध को बढ़ावा देने वालों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि आम नागरिकों में कानून और व्यवस्था के प्रति विश्वास को भी मजबूत करती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लखनऊ
0 Comments