स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर के थाना बण्डा पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चल रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार युवक का नाम नितिन यादव पुत्र राम सिंह है, जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है। वह ग्राम भानपुर निबुआचक, थाना बण्डा, जनपद शाहजहाँपुर का निवासी है।
बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्त के पास से 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर और 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।
घटना का विवरण
दिनांक 29 जून 2025 को थाना बण्डा पुलिस टीम नभीची-देवकली रोड पर चेकिंग, गश्त और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से तैनात थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर एक बाग में पेड़ के नीचे बैठा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से नितिन यादव को धर दबोचा।
पंजीकृत अभियोग
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु०अ०सं० 340/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थाना बण्डा पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी व अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
लखनऊ
0 Comments