स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
- जिलाधिकारी के निर्देश और सीडीओ के नेतृत्व में हुआ आयोजन
- ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव व विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
- वृद्धावस्था पेंशन, महिला पेंशन, दिव्यांग योजना सहित 52 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
- अगला कैंप 9 जून को निगोही ब्लॉक परिसर में होगा आयोजित
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार और मुख्य विकास अधिकारी महोदया के नेतृत्व में आज दिनांक 02 जून 2025 को विकास खंड भावलखेड़ा में सोशल सेक्टर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ददरौल श्री अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विकास खंड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों की उपस्थिति रही। कैंप में खंड विकास अधिकारी श्री राघवेंद्र मोहन शर्मा, सहायक विकास अधिकारी (सामाजिक कल्याण) श्री संजीव कुमार, एडीओ (स०क०) श्री रणवीर सिंह, समाज कल्याण पर्यवेक्षक श्री प्रशांत पाठक, वरिष्ठ सहायक श्री राजेश कुमार, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से श्री मोहित कुमार, तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।
कैंप में निम्न योजनाओं से संबंधित कुल 52 प्रकरणों का निस्तारण किया गया:
कैंप में उपस्थित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और मौके पर ही कई समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।
कल्याण सेक्टर का अगला कैंप 9 जून 2025, दिन सोमवार को निगोही ब्लॉक परिसर में आयोजित किया जाएगा।
– राजेश कुमार शर्मा
जिला समाज कल्याण अधिकारी, शाहजहांपुर
0 Comments