स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 26 जून। जनपद में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से गुरुवार को चार अलग-अलग स्थलों पर एक साथ मॉकड्रिल आयोजित की गई। इन मॉक अभ्यासों में विभिन्न विभागों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए आपातकालीन स्थितियों में अपनी त्वरित, समन्वित और प्रभावी कार्यशैली का प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार की निगरानी में इन मॉकड्रिल्स का संचालन किया गया, जिनमें बाढ़, जलप्लावन, नाव पलटना और राहत शिविर संचालन जैसी आपदाओं का काल्पनिक अभ्यास किया गया।
चार स्थलों पर मॉकड्रिल का विवरण इस प्रकार रहा:
इन सभी अभ्यासों में एन.डी.आर.एफ., पी.ए.सी., राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, फायर ब्रिगेड, नगर निगम, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन, आपदा मित्र, युवक मंगल दल, आर्मी ऑब्जर्वर सहित अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।
प्रत्येक स्थल पर आपदा की अलग-अलग परिस्थितियों का यथार्थपरक अभ्यास कर राहत, बचाव एवं पुनर्वास कार्यों की दक्षता को परखा गया। इससे सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ किया गया।
जिला प्रशासन ने सभी प्रतिभागी विभागों एवं कर्मियों की सक्रिय भूमिका और अनुकरणीय योगदान की सराहना की और भविष्य में ऐसी तैयारियों को निरंतर मजबूत बनाए रखने पर बल दिया।
0 Comments