स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 29 जून 2025
जनपद शाहजहाँपुर की थाना सदर बाजार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 03 जून 2025 को एक महिला ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को रमेश चंद्र शुक्ला, विशाल और अनिल बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। इस शिकायत पर मु०अ०सं० 346/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अशोक कुमार द्वारा की जा रही थी।
गिरफ्तारी विवरण
विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों और पीड़िता के बयान (धारा 183 बीएनएसएस) के आधार पर मुकदमे में गंभीर धाराएं 64(1)/87 बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की भी वृद्धि की गई। इस क्रम में आज दिनांक 29 जून 2025 को दोपहर 12:55 बजे, विशाल कुमार पुत्र स्व. दिनेश कुमार निवासी मुढिया वैश्य, थाना पुवायां को गदियाना चुंगी के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थाना सदर बाजार पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि जनपद पुलिस नाबालिगों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील और सजग है तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
लखनऊ
0 Comments