स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 29 जून 2025
जनपद में महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने विवाह का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म और धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण का विवरण
दिनांक 30 अप्रैल 2025 को वादिनी महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु०अ०सं० 181/2025, धारा 69/318(4)/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि सोनू गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा, थाना कोतवाली ने पीड़िता से विवाह का झांसा देकर उसकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाए, तथा अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी दी।
गिरफ्तारी विवरण
मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोनू गुप्ता को आज दिनांक 29 जून 2025 को सुबह 6:30 बजे ग्राम मोहलिया, थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदोई से गिरफ्तार किया। आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि जनपद शाहजहाँपुर में महिला अपराधों को लेकर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति पूरी सख्ती से लागू की जा रही है।
लखनऊ
0 Comments