स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। थाना कलान पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक दुकान से चोरी करने वाले युवक को महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से चोरी गया सामान — बीड़ी के 2 मंडलों के गत्ते और 2000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अपराध रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
18 जुलाई 2025 को वादी अनिल कुमार पुत्र स्व. राधेश्याम गुप्ता निवासी कस्बा कलान ने थाना कलान में तहरीर दी थी कि उसकी मुख्य सड़क पर परौर तिराहा के पास स्थित किराना दुकान से रात में बीड़ी के 2 गत्ते और गुल्लक में रखे 3000 रुपये चोरी कर लिए गए। शिकायत के आधार पर थाना कलान पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की।
पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक परौर रोड स्थित अरिल नदी के पुल के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने 19 जुलाई को समय करीब 11:28 बजे आरोपी आस मोहम्मद पुत्र बाबू खाँ (उम्र 18 वर्ष), निवासी ग्राम कोला, थाना जलालाबाद को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से बीड़ी के मंडलों के 2 गत्ते और 2000 रुपये नगद बरामद हुए।
पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: आस मोहम्मद पुत्र बाबू खाँ
- उम्र: लगभग 18 वर्ष
- निवासी: ग्राम कोला, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अं0सं0 243/25
- धारा: 331(4)/305(a)/317(2) बीएनएस
- थाना: कलान, जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरण:
- 02 अदद बीड़ी के मंडल के गत्ते
- ₹2000 नगद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 श्री मनोज कुमार उपाध्याय, थाना कलान
- का0 जितेन्द्र (2465), थाना कलान
- का0 विष्णु (1887), थाना कलान
थाना कलान पुलिस की इस तत्परता और सफलता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
0 Comments