ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जमालनगर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुबग्गा में चोर मस्त और पुलिस पस्त जैसी स्थिति बन गई है। दुकानों और घरों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
चोर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर रहे हैं और पुलिस की गश्त व्यवस्था को सीधी चुनौती दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में कई नकाबपोश चोर कैद होने के बावजूद अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हो सकी है और न ही पहले की घटनाओं का खुलासा हो पाया है।
स्थानीय नागरिकों ने दुबग्गा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि जल्द से जल्द इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल, पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्रवासियों में भय और रोष दोनों व्याप्त हैं।
0 Comments