Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

मृतक की फाइल फोटो

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️ 

हरदोई। कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम हिंदू खेड़ा में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोर की जान चली गई। किशोर कार्तिक सिंह पुत्र रामवीर सिंह, मूलतः जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज तहसील के ग्राम बम्हना का निवासी था और इन दिनों अपने ननिहाल हिंदू खेड़ा गांव में रह रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्तिक अपने तीन साथियों के साथ गांव के उत्तर दिशा में स्थित एक गड्ढे में नहाने गया था। यह गड्ढा ईंट भट्टे के लिए मिट्टी खोदकर बना था और उसमें पानी भरने से तालाब जैसा आकार ले चुका था। गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण कार्तिक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में उसका एक अन्य साथी भी डूबने लगा, जिसे किसी तरह बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। ननिहाल और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि गांव में इस तरह लापरवाही से खोदे गए गड्ढों के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार विभागों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं राजस्व विभाग की टीम, जिसमें कानूनगो भी शामिल थे, ने मौके का निरीक्षण किया और घटना की रिपोर्ट तैयार की।

गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक गड्ढों को चिन्हित कर पाटा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हो सकें।


Post a Comment

0 Comments