Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस को बड़ी सफलता: लूटकांड का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️

कानपुर, 28 जुलाई 2025। थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते 23 जुलाई को हुई एक लूट की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा कर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 27 जुलाई को की गई, जिससे पुलिस विभाग को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक को ऑटो में सवारी के बहाने से बैठाया गया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उससे ₹3560 नगद, एक वीवो Y91 मोबाइल फोन, तथा एक पर्स लूट लिया गया, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद थे।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त ऑटो, मोबाइल फोन, नगदी और अन्य दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में से एक के खिलाफ पहले से आपराधिक मामला दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस की तत्परता, सजगता और समन्वित टीमवर्क की सराहना की है। साथ ही गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में आपराधिक तत्वों के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments