Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना बण्डा पुलिस ने मुकदमाती माल के 143 वाहनों का किया सफल निस्तारण, नीलामी में ₹12.92 लाख की सर्वाधिक बोली

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 23 जुलाई 2025। जनपद शाहजहांपुर में थाना बण्डा पुलिस द्वारा मुकदमाती माल के 143 वाहनों (टू-व्हीलर एवं फोर-व्हीलर) का सफलतापूर्वक नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से निस्तारण किया गया। यह कार्य पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत सम्पन्न हुआ।

कमेटी गठित कर नीलामी प्रक्रिया को दी गई वैधानिक मंजूरी

दिनांक 22 जुलाई को जिलाधिकारी शाहजहांपुर के पत्र के अनुपालन में एक नीलामी समिति गठित की गई, जिसमें उपजिलाधिकारी पुवायां (अध्यक्ष), क्षेत्राधिकारी पुवायां, एआरटीओ प्रशासन शाहजहांपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा सहित अन्य अधिकारियों को सदस्य नामित किया गया।

नीलामी प्रक्रिया में 57 प्रतिभागियों ने लिया भाग

प्रक्रिया के तहत 146 वाहनों की सूची तैयार की गई, जिसमें से 3 वाहन न्यायिक आदेशों के चलते बाहर कर दिए गए, और शेष 143 वाहनों की न्यूनतम कीमत ₹4,19,600 तय की गई। नीलामी में कुल 57 लोगों ने डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भागीदारी की

नीलामी की अंतिम बोली ₹12,92,000 में अमन अंसारी के पक्ष में रही सफल

नीलामी के दौरान 14वें राउंड में सौरभ गुप्ता द्वारा ₹12,91,000 की बोली दी गई, जिसे अमन अंसारी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी रंगीन चौपाल, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर ने ₹12,92,000 की बोली लगाकर पार कर दिया, जो इस प्रक्रिया की सर्वाधिक बोली रही। मौके पर ही अमन अंसारी ने 25% धनराशि जमा कर दी, और अन्य 56 प्रतिभागियों के डिमांड ड्राफ्ट वापस कर दिए गए।

शांतिपूर्ण माहौल में खुले स्थान पर हुई नीलामी

यह पूरी नीलामी प्रक्रिया खुले आसमान के नीचे शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई। इससे न केवल मुकदमाती मालों का निस्तारण हुआ, बल्कि सरकारी राजस्व को भी बढ़ावा मिला।

नीलामी समिति में सम्मिलित अधिकारीगण:

  1. श्रीमान उपजिलाधिकारी पुवायां (अध्यक्ष)
  2. श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायां (सदस्य)
  3. श्रीमान एआरटीओ प्रशासन शाहजहांपुर (सदस्य)
  4. निरीक्षक प्रदीप कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक बण्डा (सदस्य)
  5. उपनिरीक्षक रणविजय सिंह (मालखाना इंचार्ज)
  6. हेड मोहर्रिर राजेश कुमार सिंह (HM-346)

थाना बण्डा पुलिस की यह पहल न केवल कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रशंसनीय है, बल्कि पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और कुशल प्रबंधन का भी प्रमाण है।

Post a Comment

0 Comments