Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया हरिशंकरी पौधों का रोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 23 जुलाई। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने हरिशंकरी पौधों (पीपल, बरगद एवं पकड़) का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं, जो न केवल शुद्ध वायु व जल प्रदान करते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन, जैव विविधता और पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इस वर्षा ऋतु में कम से कम एक पौधा "मां के नाम" पर अवश्य लगाना चाहिए

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि, “इस वर्ष की भीषण गर्मी ने हमें यह स्पष्ट कर दिया है कि हरियाली और पर्यावरण संतुलन मानव जीवन के लिए अनिवार्य है। पेड़-पौधे न केवल हमें छाया और ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि ये हमारी धरती का वास्तविक श्रृंगार भी हैं।”

उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा:

  • "जीवन का एक ही सहारा — पर्यावरण हम सबको प्यारा।"
  • "पेड़ हैं हम सबकी जान — रखें इनका पूरा ध्यान।"

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण और पर्यावरण प्रेमी भी उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षारोपण कर हरियाली अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

इस अवसर ने एक बार फिर जनमानस को यह याद दिलाया कि प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी ही स्थायी भविष्य की कुंजी है।

Post a Comment

0 Comments