Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस का शिकंजा – 79 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टॉलरेंस नीति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को 79 ग्राम स्मैक (डैली) के साथ गिरफ्तार कर उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।

गिरफ्तारी हुलास नगला ओवरब्रिज के नीचे, रात 9:25 बजे की गई, जब पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दो तस्करों – मन्नान पुत्र पुत्तन खां और इमरान पुत्र लियाकत अली, दोनों निवासी मोहल्ला मिर्धान, थाना फरीदपुर, बरेली को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹7.20 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ थाना कटरा पर मुकदमा संख्या 312/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। तस्करों ने बताया कि यह स्मैक उन्हें अफजल पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला मिर्धान, थाना फरीदपुर, जिला बरेली से मिली थी। उसे हुलास नगला पुल के पास एक लाल कपड़े पहने व्यक्ति को सौंपना था, जिसके बदले उन्हें ₹20,000 मिलने थे। आरोपी इस अवैध धंधे से मिली रकम को अपने रोजमर्रा खर्चों में इस्तेमाल करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. मन्नान पुत्र पुत्तन खां, उम्र 26 वर्ष, निवासी मोहल्ला मिर्धान, थाना फरीदपुर, बरेली
  2. इमरान पुत्र लियाकत अली, उम्र 26 वर्ष, निवासी मोहल्ला मिर्धान, थाना फरीदपुर, बरेली

बरामदगी:

  • प्लास्टिक पन्नियों में 27 ग्राम और 52 ग्राम स्मैक, कुल 79 ग्राम

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री जुगुल किशोर पाल, थाना कटरा
  2. उपनिरीक्षक श्री गौरव कुमार (कस्बा)
  3. कांस्टेबल प्रवीण शर्मा (2685)
  4. कांस्टेबल अंकित नेहरा (2300)
  5. कांस्टेबल सद्दाम हुसैन (2030)
  6. कांस्टेबल अमित कुमार (1023)

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा के पात्र बताया और कहा कि जनपद में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने का संकल्प लगातार जारी रहेगा। जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


Post a Comment

0 Comments