स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब आपसी विवाद में फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर अभियुक्तों ने जानलेवा हमला किया।
⮞ साउथ सिटी क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद हुई फायरिंग, पुलिस पर भी किया गया हमला
⮞ दो अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद
⮞ गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे
⮞ मौके से अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साउथ सिटी गेट के सामने मैदान में कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पाया कि बस में सवारी भरवाने को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट चल रही थी। तभी एक व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने चेतावनी देकर आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन अभियुक्तों ने पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया। एक गोली सिपाही गौरव सिंह के कान के पास से निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बचे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद साबिर उर्फ भय्यू पुत्र गफ्फार निवासी बाडूजई पेशावरी, थाना सदर बाजार और पवन कुमार भारती उर्फ कल्लू रायडर पुत्र रमेशचंद्र निवासी नवादा इंदेपुर, थाना कोतवाली के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सवारी भरने को लेकर आपसी विवाद को सुलझाने आए थे, लेकिन बातचीत झगड़े में बदल गई और दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी। मौके से सात नामजद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
इन अपराधियों पर पहले से दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और लूटपाट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 341/25 अंतर्गत धारा 109 (1)/352/191(3) बीएनएस व 3(5) बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार, उपनिरीक्षक ललित शर्मा, भूपेंद्र कुमार, विजय कुमार तथा कांस्टेबल गौरव सिंह, पंकज कुमार, रोहित सांगवान व हेड कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने इस साहसिक कार्रवाई पर टीम की सराहना की है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
0 Comments