ब्यूरो रिपोर्ट: दर्शन गुप्ता
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 3 जुलाई को इस्लामिक माह मोहर्रम की 7वीं तारीख के अवसर पर निकलने वाले मेंहदी के जुलूस को लेकर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। जुलूस की सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शाम 5 बजे से लेकर जुलूस की समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर सामान्य यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
मेंहदी का यह जुलूस शाम 7 बजे बड़े इमामबाड़े (आसिफी इमामबाड़ा) से प्रारंभ होकर रूमी गेट, घंटाघर, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल होते हुए छोटे इमामबाड़े (ठाकुरगंज थाना क्षेत्र) तक जाएगा।
🔹 सीतापुर रोड की ओर से
🔹 हरदोई रोड से घंटाघर की ओर
🔹 कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर
🔹 कैसरबाग से हरदोई रोड की ओर
🔹 हुसैनाबाद (रामगंज तिराहा)
🔹 चौक चौराहा से नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी)
🔹 नींबू पार्क फ्लाईओवर से
🔹 मेडिकल क्रॉस से नींबू पार्क की ओर
🔹 शाहमीना तिराहा से बड़ा इमामबाड़ा
🔹 नींबू पार्क से बड़ा/छोटा इमामबाड़ा या घंटाघर
🔹 ग्रीन कॉरिडोर से नींबू पार्क की ओर
🔹 नक्खास तिराहा से विक्टोरिया स्ट्रीट
🔹 मेडिकल क्रॉस (चरक) से फूलमंडी/नक्खास/नींबू पार्क
🔹 कुडिया घाट (नया पुल ढाल) से नींबू पार्क
🔹 पक्का पुल से बड़ा इमामबाड़ा, घंटाघर, छोटा इमामबाड़ा
हालांकि प्रतिबंधित मार्गों पर सामान्य ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा, लेकिन एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड, स्कूली वाहन जैसी आपातकालीन सेवाओं को ट्रैफिक पुलिस आवश्यकतानुसार छूट प्रदान करेगी।
सहायता के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें:
📞 ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155
लखनऊ पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सहयोग करें, निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें, और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में न जाएं।
0 Comments