स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहांपुर की तहसील कलान में दिनांक 5 जुलाई 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एक विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और उपजिलाधिकारी कलान ने संयुक्त रूप से जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को समुचित व त्वरित कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश दिए।
🔷 जनसुनवाई के दौरान आमजन की शिकायतों में कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, राजस्व मामलों और सामाजिक योजनाओं से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।
🔷 जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से किया जाए।
🛠️ प्रमुख निर्देश और कार्रवाई:
-
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
-
कानून-व्यवस्था संबंधी शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
-
राजस्व मामलों में उपजिलाधिकारी कलान ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर जनता को राहत प्रदान की।
इस समाधान दिवस में जनता की भागीदारी उत्साहजनक रही और अधिकारियों द्वारा की गई संवेदनशील व सक्रिय पहल से नागरिकों में संतोष का माहौल देखा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की जनकेंद्रित सोच और जवाबदेही की नजीर बनकर उभर रहा है, जिससे आमजन को प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ होता नजर आ रहा है।
0 Comments