Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक निकला सातवीं मोहर्रम का जुलूस

संवाददाता: जहीन खान ✍️ 

पिहानी कस्बे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सातवीं मोहर्रम का जुलूस शांति और अनुशासन के साथ निकाला गया। यह जुलूस मुहल्ला मीर सराय स्थित इमामबाड़े से आरंभ होकर कोट कलां में दूसरे जुलूस में मिलते हुए चौहट्टा मस्जिद तक पहुंचा।

प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। चौहट्टा मस्जिद के निकट सैयदना फारूके आजम के पास बैरिकेटिंग लगाकर पूरी व्यवस्था को पुख्ता किया गया था। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ छतों से निगरानी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी गई, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके।

इस दौरान पूरे क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं और चौहट्टा मस्जिद इलाका पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। कार्यक्रम में एसडीएम शाहाबाद, सीओ हरियावां, कोतवाल विद्यासागर पाल, कस्बा इंचार्ज अनेक पाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छता व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गई। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण अवस्थी, अमित कुमार, अशोक कुमार, गुलशन जोशी, सफाई नायक मनोजविजय सहित अन्य कर्मचारियों ने जिम्मेदारी संभाली।

पूरे आयोजन को लेकर प्रशासन ने राहत की सांस ली और क्षेत्रवासियों ने भी प्रशासनिक सहयोग को सराहा।

Post a Comment

0 Comments