ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के सहादतगंज क्षेत्र स्थित चौपटिया में स्थित हयात अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करने के आदेश दिए गए हैं। जिला अधिकारी लखनऊ ने सीएमओ ऑफिस के पीसीपीएनडीटी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हयात अस्पताल पर इलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप पहले भी लग चुके हैं, जिसके चलते यह अस्पताल पहले से ही जांच के दायरे में है।
सूत्रों के मुताबिक, सीएमओ ऑफिस की टीम और एसडीएम संयुक्त रूप से हयात अस्पताल पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई करेंगे। इससे पहले भी अस्पताल पर कई बार लापरवाही और अनियमितता के आरोप लगे हैं, जिससे उसकी कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।
फिलहाल जांच जारी है और प्रशासन की टीम स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है।
0 Comments