संवाददाता: सत्यपाल सिंह, उन्नाव
उन्नाव। थाना हसनगंज क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई ट्रक की चपेट में आ गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उलरापुर नेवलगंज निवासी दीपांशु और दिवाकर मोटरसाइकिल से अजगैन से मोहान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लालपुर नेवई बॉर्डर पर उनकी बाइक की टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गई, जो पूछड़ा से अजगैन की दिशा में जा रहा था।
हादसे की सूचना मिलते ही हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज भेजा। जहां चिकित्सकों ने दीपांशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दिवाकर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
0 Comments