स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए मिर्जापुर थाना पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक छात्रा को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। यह कार्यक्रम बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।
सोमवार, 01 जुलाई 2025 को सेठ जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज, मिर्जापुर की मेधावी छात्रा कु० दुर्गा, पुत्री श्री राजाराम को थाना मिर्जापुर में एक दिन के लिए थानाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर सम्मानित किया गया।
एक दिन की थानाध्यक्ष बनी दुर्गा ने थाने पहुंचकर जनसुनवाई की और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए। दुर्गा की आत्मविश्वासपूर्ण कार्यशैली और समझदारी ने सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर थाना स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और दुर्गा को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह आयोजन मिशन शक्ति के उद्देश्यों को मूर्त रूप देता है, जो बालिकाओं को निर्णय लेने, नेतृत्व करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है। मिर्जापुर पुलिस की यह पहल क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और इससे अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
0 Comments