स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 07 जुलाई 2025।
जनपद में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस ने सोमवार को तीन वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त थाना निगोही में दर्ज एक गंभीर मामले में वांछित चल रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- कमलेश पुत्र छत्रपाल, उम्र लगभग 20 वर्ष
- छत्रपाल पुत्र छोटेलाल, उम्र लगभग 60 वर्ष
- मुरली पुत्र छोटेलाल, उम्र लगभग 65 वर्ष
— तीनों निवासी ग्राम बरूआर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर
गिरफ्तारी का विवरण:
- मुकदमा: वाद सं. 2386/23, धारा 323/427/504/506 भा.दं.वि., थाना निगोही
- गिरफ्तारी तिथि व समय: 07 जुलाई 2025, सुबह 11:05 बजे
- स्थान: ग्राम बरूआर, थाना तिलहर क्षेत्र
- वारंट निर्गत: मा. न्यायालय के आदेशानुसार
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0 466/22, धारा 406/504/506 भा.दं.वि., थाना कटरा
- मु0अ0सं0 833/23, धारा 4/25 आयुध अधिनियम, थाना तिलहर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक बालकराम, थाना तिलहर
- हेड कांस्टेबल ज्ञानचन्द्र (02)
- हेड कांस्टेबल राजेन्द्र दुबे (238)
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार वारण्टियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
यह कार्यवाही अपराध पर नियंत्रण और न्यायिक आदेशों के पालन की दिशा में तिलहर पुलिस की गंभीरता और सक्रियता को दर्शाती है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए बधाई दी है।
0 Comments