Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर: प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अरबिंद कश्यप के परिजनों से मिलकर जताई शोक संवेदना

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 24 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, एवं जनपद शाहजहाँपुर के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप आज गाँव प्रतापपुर गहबरा, थाना मदनापुर, विधानसभा ददरौल पहुँचे। उन्होंने वहाँ श्री नेकराम कश्यप के पुत्र स्वर्गीय अरबिंद कश्यप की हत्या के उपरांत उनके शोकसंतप्त परिवार से भेंट कर संवेदना व्यक्त की

प्रभारी मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और उन्हें हरसंभव न्याय तथा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस प्रशासन को मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं।

प्रभारी मंत्री के साथ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में मंत्री ने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था से कोई भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही परिजनों को शासन स्तर से मिलने वाली सहायता के विषय में भी अवगत कराया।

यह घटना जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है, और सरकार के संवेदनशील रवैए को लेकर जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments