Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को जनपद की प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की संयुक्त उपस्थिति में जनपदीय कार्यों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में संचालित विकास योजनाओं एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।

प्रभारी मंत्री के आगमन पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर (सलामी) दी गई, जिसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय मंत्री महोदय ने जनपद में चल रही विभिन्न विभागीय योजनाओं, विकास परियोजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, अवरोधों एवं प्रभावशीलता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने जनहित में संचालित योजनाओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी विशेष चिंता जताई और इसे और अधिक दृढ़, जनसामान्य के अनुकूल तथा संवेदनशील पुलिसिंग के रूप में सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो और प्रत्येक कार्य में जवाबदेही एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

बैठक में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी, जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य विकास कार्यों को नव गति देना और प्रशासनिक व्यवस्था को जनपक्षीय एवं प्रभावी बनाना रहा।

Post a Comment

0 Comments